सड़क पर गड्डों के दौरान बाइक सवार का संतुलन बिगडा आया ट्रक के नीचे हुई मौत
ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे में सड़क पर गड्ढों के चलते एक युवक की मौत से स्थानीय लोगों में रोश व्याप्त है। ठाणे के दिवा-अगासन रोड पर गड्ढों कर चलते ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत के बाद लोगों का कहना है कि सडक के गड्डों के कारण और कितने लोगों को देनी होगी अपनी जान । इस मानसून में सडक पर गड्डों की वजह से अब तक 6 से 7 लोगों ने अपनी जांन मुंबई ठाणे और आसपास के इलाकों लोगों की मौत हो गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में युवक बाइक से जाते नजर आ रहा है, तभी गड्ढों के चलते उसका संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है। पुलिस के मुताबिक यह घटना 28 अगस्त को हुई इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। ठाणे पुलिस पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक का नाम गणेश विट्ठल उम्र 22 साल थी। गणेश काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था जहां पर जांच में पता चला कि सडक गड्डों की वजग से उसका संतुलन बिगडा और स्टेरिंग सीधा नहीं कर पाया मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे चली गई।पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि ट्रक बीच में वो बाइक लेकर नीचे गिरा जिससे उसकी मौत हो गई हमने ट्रक चालक पर मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया है।
दिवा ठाणे में, और ठाणे के ही मुख्यमंत्री….. दिवा में आज एक बार फिर एक गड्ढे के कारण मृत्यु हो गई। केवल कागजों पर कामों की घोषणा की जाती है लेकिन काम नहीं किया जाता है। ठाणे महानगरपालिका #TMCaTweetAway और कितने पीड़ित? #mi eknath shinde और #CMOMaharashtraटैग करते हुए मनसे विधायक राजू पाटील ने हल्ला बोल किया है। साथ ही एक्सीडेंट का सीसीटीवी को भी अटैच किया है।
दिवा ठाण्यात, आणि ठाण्याचेच मुख्यमंत्री…..दिव्यात आज पुन्हा एकदा खड्ड्यामुळे बळी गेला. कामांच्या फक्त कागदावर घोषणा होत आहेत पण कामं होत नाहीत. @TMCaTweetAway अजून किती बळी घेणार ? @mieknathshinde @CMOMaharashtra pic.twitter.com/vKo3K8bBWa
— Raju Patil ( प्रमोद (राजू) रतन पाटील ) (@rajupatilmanase) August 28, 2022