पटना. पद्म भूषण से सम्मानित लोकगायिका शारदा सिन्हा को कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने खुद अपने वेरिफाइड अकाउंट से अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है. वीडियो में शारदा सिन्हा यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने हर संभव कोशिश की थी कि वे एस महामारी से बची रहें. लेकिन इसके बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
शारदा ने कहा कि फिलहाल उन्हें उनके फैंस की दुआओं की बहुत जरूरत है. जब वो ठीक होकर लौंटेंगी तो फिर से अपने चाहने वालों से बात करेंगी.बता दें कि बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का ससुराल सिहमा में है. उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. शारदा सिन्हा समस्तीपुर में प्रोफेसर हैं. समस्तीपुर और पटना में ज़्यादा रहना होता है लेकिन देश भर में कार्यक्रमों की प्रस्तुति में व्यस्तता रहती है. हालांकि कोरोना काल में वो घर में ही रहीं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ कुछ चैनल्स को लाइव इंटरव्यू दिया था।