गुजरात में केजरीवाल दी एक और गारंटी: हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार, पेपर लीक मामले पर बनाएंगे कानून
गुजरात दौरे के दौरान भाजपा पर केजरीवाल के जमकर हमला, लोगों को तय करना है कि उन्हें जहरीली शराब चाहिए या रोजगार?' गुजरात के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील जहरीली शराब से पीड़ित लोगों से मिलने नहीं गए। वोट हर जगह जरूरी नहीं, जिंदगी जरूरी है। दिल्ली के सीएम पीड़ितों से मिल सकते हैं तो गुजरात के सीएम की ड्यूटी बनती है..;
अहमदाबाद: दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात पर आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर है। पिछले 4 5 महीनों में अरविंद केजरीवाल का 6 से अधिक दौरा कर चुके है। भाजपा यहां पर दो दशक से सत्ता पर काबिज है उसे उखाड़ फेंकने की हर कवायद में अरविंद केजरीवाल ने पूरी जान फूंक दी है। उनकी हर रैली और रोड शो में लाखों की संख्या में लोगों का जमावड़ा भी देखा जा रहा है।
जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा बढ़ता ही जा रहा है. वे जनसंपर्क का आयोजन कर गुजरात के लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गुजरात को एक और गारंटी दी, वह थी रोजगार गारंटी।
Gujarat में एक 23 साल के बेरोज़गार बच्चे ने आत्महत्या कर ली।
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2022
मैं कहना चाहता हूं- बच्चों मैं आ गया हूं। आपका बड़ा भाई आ गया है। हम सबको नौकरी दिलाएंगे, आत्महत्या मत करना।
-CM @ArvindKejriwal #KejriwalNiRojgarGuarantee pic.twitter.com/9wJStGdxkp
आज अरविंद केजरीवाल पोरबंदर पहुंचे जहां से वे वेरावल पहुंचे। उन्होंने वेरावल में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं उन्होंने गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी दी। उन्होंने कहा, 'आज मैं फिर गुजरात आया हूं। पहले मैंने गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली की गारंटी दी थी, लेकिन आज मैं एक और गारंटी की घोषणा करने जा रहा हूं। मैं गुजरात के युवाओं को रोजगार की गारंटी दे रहा हूं। बीजेपी की सरकार होगी तो जहरीली शराब मिलेगी, हमें वोट देकर जिताएंगे तो रोजगार मिलेगा। अब इन लोगों को तय करना है कि उन्हें जहरीली शराब चाहिए या रोजगार?'
BJP Model: ज़हरीली शराब, भ्रष्टाचार मिलेगा, बच्चे आत्महत्या करेंगे और सारी रेवड़ी Swiss Bank में जाएगी।
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2022
AAP Model: Free बिजली, अच्छे स्कूल-अस्पताल मिलेंगे। सारी रेवड़ी आपके बीच बांटी जाएगी।
आपको तय करना है कि कौन सा मॉडल चुनना है।
-CM @ArvindKejriwal #KejriwalNiRojgarGuarantee pic.twitter.com/JpjUv3W4PJ
केजरीवाल द्वारा दिए गए एक और गारंटी बिंदु:
1- पांच साल में हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार (5 साल में दिल्ली ने 12 लाख लोगों को रोजगार दिया और अगले पांच साल में 20 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य)
2- रोजगार नहीं मिलने तक हर माह दिया जाएगा 3 हजार बेरोजगारी भत्ता
3- 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी
4- पेपर लीक रोकने के लिए आप गुजरात में कानून बनाएगी। कागज फाड़ने वाले दोषियों को दंडित करने का प्रावधान किया जाएगा।
5- सहकारी समितियों में सवेतन नौकरियां बंद होंगी। जो पात्र होंगे उन्हें ही हम नौकरी देंगे
Gujarat के युवाओं को #KejriwalNiRojgarGuarantee
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2022
1⃣हर बेरोज़गार को रोज़गार
2⃣जब तक नौकरी नहीं तब तक ₹3000/Month भत्ता
3⃣10 लाख सरकारी नौकरी
4⃣Paper Leak के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून
5⃣सहकारी क्षेत्र की भर्ती में सिफ़ारिश/भ्रष्टाचार बंद, आम युवाओं को मिलेगी नौकरी
—श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/VmyjcrU3sd
एक महीने पहले दो दिवसीय दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि था विपक्ष में नहीं बैठना, सत्ता पाने के लिए काम करना है।उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से कहा, "हमें सत्ता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, हमें विपक्ष में नहीं बैठना है।"गुजरात में आम आदमी पार्टी के संगठन का बहुत बड़े स्तर पर विस्तार हुआ है। आज 6988 पदाधिकारियों को ईमानदारी से लोगों की सेवा करने की शपथ दिलवाई। "आप" ज़मीन पर लोगों के बीच काम कर रही है। रोज़ हज़ारों लोग जुड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक बड़ा संगठन होने का दावा करती है। उसके पास सबसे ज्यादा पैसा है उसने गरीबों श्रमिकों शोषण किया है।आपको घर-घर जाकर बताना है कि गुजरात में कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद मत करो। इस बार एक भी वोट कांग्रेस को नहीं पड़ना चाहिए और जो लोग बीजेपी से नाराज़ हैं उनका वोट आप को मिलना चाहिए।