रिया की कंप्लेन अगर ली गई, तो मुंबई पुलिस पर SC में करूंगा मुकदमा: विकास सिंह

Update: 2020-09-07 15:31 GMT

मुंबई। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती की शिकायत बेबुनियाद है. जांच को गुमराह करने के लिए यह शिकायत की गई है.

मुंबई पुलिस को शिकायत लेने का कोई हक नहीं है. अगर मुंबई पुलिस शिकायत दर्ज करती है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि यह अवमानना का मामला है.सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को साजिश बताया है. इतने दिनों बाद मुंबई पुलिस को प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करना गलत है.

ये मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का हक़ नहीं है. अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये सीधा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. सुशांत के परिवार के वकील की हैसियत से मैं मानता हूं कि रिया चक्रवर्ती को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास सिंह ने कहा कि जबरदस्ती मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश रिया कर रही हैं. ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है. रिया चक्रवर्ती का ऐसे शिकायत करना आईपीसी के सेक्शन 182 का उल्लंघन है।

https://youtu.be/jTIThUOa3Vs

Similar News