पीएम मोदी के खिलाफ वाराणासी से हिंदू महासभा ने खडा किया प्रत्यासी

Update: 2024-04-09 07:09 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश कि पहली महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने वाराणासी से चुनाव लडने का फैसला किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को बनारस से टिकट दिया है। वह 12 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। हेमांगी सखी देश कि पहली किन्नर महामंडलेश्वर है।

हेमांगी सखी अकसर देश बर की किन्नरों के मुद्दो को लेकर सरकार से सवाल करती रहीं है, वहीं कहा कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? आगे कहती है किन्नर समाज के अधीकारो को लेकर मैने राजनिती में आई हुं।

कौन हैं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी?

हिमांगी सखी किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हैं. वह 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने के लिए जानी जाती हैं. साथ ही वह किन्‍नर समाज और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई हैं. हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं. प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’की आवश्यकता नहीं समझी गई.

आह को बता दे कि, अखिल भारत हिंदू महासभा ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से पूनम चौबे, बलिया से राजू प्रकाश और मीरजापुर लोकसभा सीट से मृत्‍युंजय सिंह भूमिहार को प्रत्‍याशी बनाया है. अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी लोकसभा सीट पर किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी को प्रत्‍याशी बनाया है.

Tags:    

Similar News