बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी, घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी

Update: 2020-08-04 05:20 GMT

मुंबई मे बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मुंबई के कई निचले इलाके हिंदमाता, किंगसर्कल सायन, माटुंगा, खार सबवे अंधेरी सबवे चेंबूर गोवंडी मालाड इलाकों में भी जलजमाव हो गया.मौसम विभाग ने तो अलर्ट जारी किया है साथ ही अब बीएमसी ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी दे दी है बीएमसी ने कहा है कि मुंबई मे 12.47 बजे हाईटाइड है और निचले इलाकों मे पानी भर सकता है इसलिए घरों से बाहर ना निकले

https://youtu.be/ypjetDNE8yE

Similar News