खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को दें मुफ्त बीज व नकद सहायता !: नाना पटोले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र;
मुंबई: जून का महीना समाप्त हो गया जुलाई महीने की शुरुआत है, लेकिन मराठवाड़ा सहित राज्य के कुछ हिस्सों में संतोषजनक बारिश नहीं हुई। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अभी तक खरीफ की बुआई नहीं हुई है। विशेष रूप से विदर्भ और मराठवाड़ा में किसानों को बारिश की कमी के कारण बहुत नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने नई सरकार के मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों को खेत में अन्य कार्यों के लिए मुफ्त बीज और अन्य वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए।
इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र भेजा है। पत्र में आगे कहा गया है कि किसान को हमेशा सुल्तानी या आसमानी संकट का सामना करना पड़ता है। किसान का समर्थन करना और उसके पीछे मजबूती से खड़ा होना सरकार का कर्तव्य है। बारिश नहीं होने से ज्वार, उड़द, सोयाबीन, अरहर, मूंगफली, बाजरा और नाचनी फसलों की बुवाई कम हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि खरीफ की बुवाई शीघ्र एवं समय पर की जाय, नि:शुल्क बी-बीज बुवाई हेतु एवं नगद सहायता बुवाई एवं अन्य क्षेत्र कार्य हेतु प्रदान की जाये। इसके लिए संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए जाएं और किसानों की हर संभव मदद की जाए।