धारावी में गैस सिलेंडर फटा, 14 झुलसे
धारावी के शाहूनगर में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से 14 लोग आग से झुलसे है.;
courtesy social media
मुंबई: धारावी के शाहूनगर में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से 14 लोग आग से झुलसे है. चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि, उनमें से 12 मामूली रूप से झुलस गए हैं और दो की हालत गंभीर है.
घटना धारावी के शाहूनगर के कमलानगर की है. कमलानगर धारावी में मुबारक होटल के पास में है. दोपहर करीब 12.28 बजे एक घर में गैस सिलेंडर फट गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
इस बार फायर ब्रिगेड ने दो फायर बम और एक जेटी की मदद से आग पर काबू पाया. आग में झुलसे लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.