विधायक के घर के बाहर मिला संदिग्ध बैग, मची अफरातफरी, खुला बैग तो मिले सोने चांदी विधायक ने उठाया सुरक्षा पर सवाल!!
मुंबई: विधान परिषद चुनाव में बंपर वोटों से जीत कर विधायक बने प्रसाद लाड के घर से सामने एक बैग बरामद होने पर सुरक्षा पर सवाल उठा लेकिन घर के बाहर पुलिस सुरक्षा होने के बाद यह बैग कैसे आया। माटुंगा इलाके में विधायक प्रसाद लाड का घर है।इस बैग का आषाढी एकादशी के दिन मिलने पर उसे दूसरे नजरिए से देखा जा रहा है आखिर इसका मकसद क्या हो सकता है रखने वाला कौन होगा? पुलिस मामले के जांच के लिए सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज निकालने पर लग गई है हाल में ही विधायक प्रसाद लाड को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था।
सुरक्षा रक्षकों ने जब बैग की तलाशी तो बैग में सोना, चांदी की मूर्ति और नकदी इत्यादि बरामद हुई। इस बैग के मिलने पर पहले लोगों में घबराहट थी लेकिन बैग की तलाशी के लोगों के मन का डर गायब हो गया लेकिन आज मिले इस बैग से लोगों में दोहरी शंका दौडने लगी है। कुद विधायक प्रसाद ने बताया सुबह 5.30 से 6 बजे के सुरक्षा कर्मियों ने उनको फोन करके सूचित किया मैं घर से बाहर आकर देखा तो उस बैग में तीन अलग अलग बैग थे। पुलिस कंट्रोल रूम और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को फोन किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने बैग को खोलकर देखा तो सब दंग रह गए।
बैग में सोने चांदी की मूर्ति, पैसे, लोटा इत्यादि मिला, मेके घर के सामने 23 घंटों पुलिस का पहरा रहता है पुलिस कर्मियों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद उसको वहां से भगाने का प्रयास किया तो वह बैंग छोड़कर भाग गया। यह पहली बार दूसरी बार उनके घर के बाहर इस तरह की बैग मिलने की घटना हैष प्रसाद लाड कह रहे है कि यह सुरक्षा होने बाद भी उनके घर के सामने इस तरह से कोई बैग रख कर जा रहा कही न कही सुरक्षा में चूक है पुलिस को इलाके में गश्त बढानी चाहिए बैग में यह तो सामान था कही कुछ और होता तो जीवन को खतरा हो सकता था।