उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के घर के बाहर विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टुकड़ी तैनात की गई थी। यादव ने हिंसक रूप से प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी का दौरा करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में 8 लोगों की मौत पर इस्तीफे की मांग की थी, वह पीड़ितों के परिवारों से मिलना चाहते थे.
पुलिस अधिकारियों ने अखिलेश यादव को कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडनें से बचने के लिए लखीमपुर खीरी जाने से रोका। पत्रकार प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया कि अखिलेश यादव को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था.
WATCH: Akhilesh Yadav being taken in police custody from outside his residence. pic.twitter.com/rkceungH7P
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) October 4, 2021
लखीमपुर खीरीकांड को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चल रही है. बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सुरेश खन्ना मौजूद हैं