मुंबई। रायगढ़ में सोमवार शाम एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। महाड़ इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। करीब 10 साल पुरानी इस इमारत में 50 परिवार रहते थे।
ये इमारत हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी। इसके बाद ही कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, पर काफी लोग फंसे रह गए। मौके पर एनडीआरएफ और दमकल की टीमें मौजूद हैं। रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने आरोप लगाया कि इमारत के निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया। उनका कहना है कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो।
मौके में एनडीआरएफ की तीन टीमें भेज दी गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ की तीन रेस्क्यू के लिए पहुंची हुईं हैं। बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय में राज्य में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है। 18 अगस्त को मुंबई के बांद्रा में रिजवी कॉलेज के पास एक खाली इमारत का एख हिस्सा ढह गया, जिससे 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था।