Fake ED Officer - 'स्पेशल 26' फिल्म जैसा ही मुंबई में व्यापारी को लूटा

मुंबई – अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर के मुख्य भूमिका वाली मूवी ‘स्पेशल 26’ बॉलीवूड की हिट फिल्म थी |

Update: 2023-01-24 09:54 GMT

Fake ED Officer - 'स्पेशल 26' फिल्म जैसा ही मुंबई में व्यापारी को लूटाFake ED Officer - 'स्पेशल 26' फिल्म जैसा ही मुंबई में व्यापारी को लूटाFake ED Officer - 'स्पेशल 26' फिल्म जैसा ही मुंबई में व्यापारी को लूटामुंबई – अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर के मुख्य भूमिका वाली मूवी 'स्पेशल 26' (Special 26 Movie) बॉलीवूड की हिट फिल्म थी | इस फिल्म की कहानी जैसी ही लूट की वारदात मुंबई के झवेरी बाजार में हुई | लेकिन इसबार लुटेरें बोगस सीबीआय अफसर नहीं तो सीधें ED के बोगस अफसर (Fake ED Officers) बने थे | झवेरी एक सराफा (Goldsmith) व्यापारी के दुकान में लुटेरों न इस घटना को अंजाम दिया है | इस सिलसिलें में पुलिस ने व्यापारी के दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है | (Fake ED officers raids Zaveri Bazaar in Mumbai)

फिलहाल देशभर के राजनेता और व्यापारीयों में ईडी (Enforcement Directorate ) की कारवाई का डर साफ दिखाई देता है | ईडी की जांच के बाद कई लोगों ने जेल की हवा खाई है, कई अबतक जेलों में है तो कईयों पर कारवाई का खतरा मंडरा रहा है | ईडी के इस प्रभाव का इस्तेमाल कर लुटेरों ने मुंबई के सराफा व्यापारी को लुटा है |

'स्पेशल 26' फिल्म में जिस तरह अक्षयकुमार (Actor Akshay Kumar) और अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) बोगस सीबीआय अफसर बनकर व्यापारीयोंको लुटते है. बिल्कुल उसी तरह की घटना मुंबई के झवेरी बाजार में हुयी है | खुद को सीबीआय का अफसर बताकर लुटेरोंने लुट को अंजाम दिया है | इस बोगस ईडी अफसरों ने शुरू में व्यापारी के ऑफिस की छानबीन की और २५ लाख रूपयोंकी कॅश, ३ किलो सोना जब्त कर लिया और वहाँ से निकल पडे | लूट हुये गोल्ड की किमत १ करोड ७० लाख रूपयें बतायी जा रही है | इस स्पेशल 26 की पुरी करतूत सीसीटिव्ही कैमरे में कैद हो चुकी है | पुलिसने इसी सीसीटिव्ही की मद्द से दो लुटेंरों पकडा है अन्य दो की खोज जारी है |

लूट की इस वारदात के बाद सराफा व्यापारीयों में डर का माहौल है | मुंबई में पूरे सिस्टम की आंखों मे धूल झोककर इन बोगस ED अफसरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना से पुलिस प्रशासन भी चौंक गया है |पुलिस ने २ लोगों को शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया है, तो वहीं अन्य दो लुटेरे अब भी फरार है | 'स्पेशल 26' फिल्म में जिसतरह बोगस सीबीआय अफसर बनकर लुट की घटना को अंजाम दिया था, उसी तरह मुंबई के सराफा बाजार में भी लुटेरों ने अपने काम को अंजाम दिया है | अब, पुलिस भी उसी फिल्म की तरह इस स्पेशल 26 को पकडने में कामयाब होगी क्या, ऐसी चर्चा मुंबई में शुरू हुयी है |

Tags:    

Similar News