Fact Check : भारत विरोधी के नारे सुनकर गौतम गंभीर ने दर्शको को मिडिल फिंगर दिखाया
भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच के दौरान दर्शको की ओर अश्लील इशारा करते हुए नजर आए ।
वायरल वीडियो में ये साफ तौर पर नजर आ रहा है कि, दर्शक "भारत तेरे टुकड़े होगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह" चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं ।
बीजेपी यूथ उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया अकाउंट की प्रमुख ऋचा राजपूत ने ट्विटर पर वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "जब पाकिस्तान ऐसे नारे लगाऐगे तो जवाब इतना ही करारा मिलना चाहिए।"
ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट @narendramodi177 ने वायरल वीडियो को इस दावे के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "Here Is Real Video".
इसके बाद गोपाल स्वामी ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया जाती हैं, कि "भारत तेरे टुकड़े होगे वालों को मिडिल फिंगर ही नहीं कुछ और भी दिखाना चाहिए |"
धीरे-धीरे गौतम गंभीर की वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो गई।
आपको, बता दे कि पिछले कुछ दिनों से दोनो क्रिकेटरो के बीच अच्छे संबंध न होने के कारण मतभेद उत्पन्न हुए है | जानकारी के मुताबिक, इस साल मई मे IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेजंर्स के बीच हुए मैच के बाद से गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बीच मैदान पर ही कहासुनी हो गई थी | जब कुछ प्रशंसको ने स्टैंड से भारत के पुर्व क्रिकेटर पर तंजा कसा तो गौतम गंभीर ने दर्शको की ओर मीडिल फिंगर दिखाया | भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के प्रशंसको ने जब गौतम गंभीर को स्टेडियम के बाहर बारिश के बीच भागते देखा तो लोगो ने उनके नाम के नारे लगाना शुरु कर दिए |
वायरल वीडियो पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया
हालांकि, वायरल वीडियो पर गौतम गंभीर ने एक बयान मे कहा था कि, सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, उसमे कोई सच नही होता | क्योंकि सोशल मीडिया मे जो लोग अपनी तरफ से दिखाना चाहते है , वो ही दिखाते है | जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमे सबसे बड़ी सच्चाई यह है, कि अगर आप एंटी इंडिया स्लोगन लगाएगें और अगर आप ये बोलोगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद या फिर कश्मीर के बारे मे बात करेगे | तो बंदा किसी तरीके से तो रिएक्ट करेगा या फिर हंस कर चला जाएगा |
तो बस यही कारण था, कि वहॉ पर 2 या 3 पाकिस्तानी थे, जो एंटी इंडिया चीजे बोल रहे थे, कश्मीर के बारे मे बोल रहे थे | तो जायज सी बात है, ये मेरा साधारण सा रिएक्शन है | मै अपने देश के बारे मे या देश के खिलाफ नही सुन सकता हू |
Fact Check
ऑलट न्यूज द्वारा यह पता लगाया गया है, कि "भारत तेरे टुकड़े होगे, इंशाल्लाह इंशाल्लाह" वाले नारे को एडिट किया गया है | इस नारे को गौतम गंभीर के वायरल वीडियो में एडिट कर अलग से ऐड किया गया है |
ऑलट न्यूज ने यह पता लगाया है, कि भारत के विरोधी वाले नारे क्रिएटर ट्विटर यूज़र @xTripti ने बनाया था | हालांकि, अब यूज़र ने अपना अकाऊंट डिलिट कर दिया है | अकाऊंट डिलिट करने से पहले ही यूज़र ने बताया था, कि विडियो को एडिट किया गया है | इससे यह साबित होता है के, व्हिडिओ को एडिट करके उसमें आपत्तीजनक ऑडिओ मिक्स किया गया है |