जब से ईडी सरकार आई है, केवल घोषणाओं की बारिश, लेकिन रिजल्ट शून्य:- नाना पटोले
मुंबई समेत पूरे राज्य में गड्ढों का साम्राज्य, गड्ढा मुक्त सड़कों के वादे का क्या हुआ?
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। किसानों और जनता के सामने एक तरफ आसमानी संकट और दूसरी तरफ सरकार का भी संकट है। जब से राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार आई है, किसानों को प्राकृतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । सरकार सिर्फ घोषणाओं की बारिश कर रही है लेकिन रिजल्ट जीरो है। शिंदे - फडणवीस सरकार पर यह जोरदार हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है।
मंगलवार को विधान भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि राज्य सरकार पिछले एक साल से सिर्फ खोखली घोषणाएं कर रही है। लोगों को सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है । किसानों और जनता को इस सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। सवाल यह उठ रहे हैं कि राज्य में सरकार है या नहीं। प्रशासन में अराजकता का माहौल है और जनता को लूटा जा रहा है। मुंबई समेत राज्य की सभी सड़कों पर गड्ढों का साम्राज्य हैं। इन गड्ढों के कारण लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। बेगुनाह मर रहे हैं। सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन उस वादे का क्या हुआ? पटोले ने कहा कि राज्य को समृद्ध बनाने निकली सरकार ने समृद्धि महामार्ग को मौत का महामार्ग बना दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार से सवाल पूछे जाते हैं तो मंत्री स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। हम इस मामले को देख रहे हैं। जल्द कदम उठाए जाएंगे। इस तरह के लापरवाही भरे जवाब दिए जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल को लेकर दिशा निर्देश हैं। सड़क पर गड्ढे हों तो टोल नहीं वसूला जाता, लेकिन नेशनल हाईवे पर गड्ढे होने के बावजूद टोल वसूला जा रहा है। राज्य में टोल माफियाओं का राज है और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। क्या टोल माफिया सरकार के दामाद हैं? ये सुलगता सवाल नाना पटोले ने पूछा है।