दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो इस साल 11 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम टैक्स के रुप में अदा करेंगे। एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर हैं।
भारतीय मुद्रा के हिसाब से ये रकम 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
For those wondering, I will pay over $11 billion in taxes this year
— Elon Musk (@elonmusk) December 20, 2021
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, टाइम मैगज़ीन द्वारा उन्हें 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित किए जाने के बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी के सिनेटर एलिज़ाबेथ वॉरेन ने ट्विटर पर कहा था कि एलन मस्क को टैक्स भरना चाहिए।
Let's change the rigged tax code so The Person of the Year will actually pay taxes and stop freeloading off everyone else. https://t.co/jqQxL9Run6
— Elizabeth Warren (@SenWarren) December 13, 2021
साथ ही एलन मस्क ने कहा कि वो इतिहास में किसी भी अमेरिकी की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करेंगे। एलन दुनिया के सबसे धनी लोगों में शुमार हैं, और उनकी कंपनी टेस्ला की वेल्यू 1 खरब डॉलर के करीब है। पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान एलन मस्क ने टेस्ला में अपने लगभग 14 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।