निर्मला सीतारमन के पती ने कहां, इलेक्टरोल बॉन्ड हिंदुस्तान का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है।

Update: 2024-03-27 07:03 GMT

चुनावी बॉन्ड को लेकर विवाद लगातार बढता जा रहा है, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार की मंशा पर सवाल खडे कर है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन के पती अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर ने आज एक निजी चेनल से बात करते हुए कहां इलेक्टरोल बॉन्ड ''हिंदुस्तान का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है'', परकला प्रभाकर के इस बयान के विडीयो को कई विपक्षी दलों के नेताओ ने अपने सोशल मिडीया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर कर सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है।

चुनावी बॉन्ड के रूप में देश भर से कई करोबारी प्रतिष्ठानों ने बड़ा चंदा राजनितीक दलो को दिया है। कुछ कंपनियों ने तो अपने मुनाफे से ज्यादा राजनितीक पार्टी को दिए है, चुनावी बॅान्ड के जरीए सबसे अधीक चंदा भाजपा को मीला है।

आप को बता दे कि निर्मला सीतारमन के पती परकला प्रभाकर नामचीन अर्थशास्त्री हैं, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है। परकला प्रभाकर के इस बयान के बाद विपक्ष चुनावी बॉन्ड को लेकर सरकार के खिलाफ और आक्रामक हो सकता है। 

Tags:    

Similar News