कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को तिलक भवन में मतदान : बी. पी. सिंह
दिल्ली से आए चुनाव पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की;
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में इस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एक टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, तिलक भवन का दौरा किया। इस मौके पर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी. पी. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से होता है। ऐसे में इस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए हम मुंबई आए हैं।सिंह ने विश्वास जताया कि यह चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होगा ।
बी. पी. सिंह ने आगे कहा कि 17 अक्टूबर को सभी पात्र मतदाता महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय तिलक भवन, दादर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इस बार राज्य के 565 क्षेत्रीय प्रतिनिधि सदस्य ( पीसीसी ) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग करते समय इन मतदाताओं को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र और आधार कार्ड या फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। दिल्ली में 19 तारीख को मतों की गिनती की जाएगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व मंत्री सांसद डॉ. शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से आई टीम में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी.पी. सिंह, राज्य चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू, सहायक राज्य चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार, के. एल पुनिया और नरेंद्र रावत शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश महासचिव देवानंद पवार, प्रमोद मोरे, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे समेत कई नेता उपस्थित थे।