गुवाहाटी के होटल से निकले एकनाथ शिंदे गोवा फिर मुंबई आने की संभावना एकनाथ शिंदे का लाइव वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर

Update: 2022-06-29 07:01 GMT

मुंबई: एकनाथ शिंदे अपने बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के होटल से निकले बाहर बस में बैठे सारे विधायकों के जा रहे है एयरपोर्ट वहां से गोवा या फिर मुंबई यह तय नहीं हुआ इस पर भी असमंजस बना हुआ है कल फ्लोर टेस्ट होने हो मामला सुप्रीम में कोर्ट में 5 बजे फैसले के बाद निर्णय लिया जाएगा। लेकिन गुवाहाटी से गोवा फिर मुंबई आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News