संजय राउत की कुछ देर में गिरफ्तार दिखाएंगी ईडी, संजय राउत ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए तैयार हुं, ईडी दफ्तर के बाहर कहा संजय राउत ने पेड़े बांटो

प्रवीण राऊत और स्वप्ना पाटकर के कारण संजय राऊत के घर पहुंची ईडी?;

Update: 2022-07-31 14:20 GMT

मुंबई: प्रवीण राऊत ने बताया उनके नाम पर जो प्रॉपर्टी ली गयी है वो संजय राऊत की है 19 जुलाई को स्वप्ना पाटकर को ईडी ने जाँच के लिए स्वप्ना पाटकर को ईडी ने बुलाया था तब स्वप्ना ने भी बताया कि राऊत ने उनके और उनके पति के नाम पर कई प्रोपेटी ली है संजय राउत के घर से इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी जब्त किया गया है जो कि पत्रवाला चाल से जुड़े है। इन सभी दस्तावेजों और नकदी को लेकर ईडी की टीम ईडी दफ्तर पहुची थी। संजय राउत के घर से ईडी को 11.50 लाख रुपए मिले हैं, आज सुबह छापेमारी के समय ये पैसे बरामद हुआ।


ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए संजय राउत की मां के आंखों से छलके आंसू





Similar News