मुंबई में Facebook पर दोस्ती, फिर 39 लाख की धोखाधड़ी, सात लोग गिरफ्तार

Update: 2020-11-03 09:31 GMT

मुंबई। मुंबई मे फेसबुक के जरिए दोस्ती बनाकर 39 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है दरअसल मुंबई के रहने वाले प्रकाश नारायण जाधव की फेसबुक पर मर्सी ग्रेस से दोस्ती हो गई दोस्ती के दौरान मर्सी ग्रेस ने बताया की वह अमेरिकी सेना मे है और हाल ही मे उसका अफगानिस्तान तबादला हो गया है और कहा की वह मुंबई मे कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहती है जिसके चलते दोनों ने पार्टनरशिप के जरिए मुंबई मे शॉपिंग मॉल खोलने की योजना बनाई और जाधव से 39 लाख रुपये अपने अकाउंट मे मँगवा लिए जब जाधव ने मर्सी ग्रेस से संपर्क किया तो उसने जाधव के कॉल को अनदेखा कर दिया जिसके बाद जाधव ने मुंबई के डोंगरी पुलिस ठाणे ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 420 और 34 और आईटी (IT) अधिनियम की धारा 66 (ए), 66 (डी) के तहत FIR दर्ज करवाई 

Full View

जांच के दौरान एपीआई प्रकाश लिंगे और उनकी टीम ने बैंक खाते के विवरण का अध्ययन किया और पीएसआई द्वारका पोटवाडे, कॉन्स्टेबल भरत कदम, दगडू ताडवी, अमित करपते, योगेश गढ़वे, तौसीफ शेख और मुकेश सोनवणे सहित पुलिस अधिकारियों को एपीआई प्रकाश लिंगे की अगुवाई वाली टीम को 27 अक्टूबर को दिल्ली भेजा गया था, जहां उन्होंने एक नाइजीरियन महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे पाया गया की जेम्स अमाओबी ओबिगुलम एक नाइजीरियाई नागरिक का बैंक खाता अपराध में इस्तेमाल किया गया था जबकि बाकी आरोपियों ने उसकी मदद की थी।

Tags:    

Similar News