धुले साहूकारों से कर्ज चुकाने के बाद भी, बकाया दिखाकर जबरन पैसे वसूली 23 साहूकारों पर मामला दर्ज
साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज ही बंद होने लगी उनकी दुकान, 22 शिरपुर के तो एक पुणे के साहूकार का समावेश
धुले: शिरपुर के एक युवक ने अपनी दादी के कैंसर के इलाज के लिए लिए गए पैसे के बदले में भारी ब्याज और मूलधन की वसूली के बाद भी घरेलू सामान ले जाने वाले 23 साहूकारों के खिलाफ शहर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने जहां अवैध साहूकारों के खिलाफ अभियान चलाया है। वहीं शिरपुर में 23 लोगों के खिलाफ अवैध कर्ज देने का मामला दर्ज किया गया है, इनमें में 22 शिरपुर और एक पुणे के साहूकार का नाम सामने आया है।
कुणाल हरिलाल जुलवानी (27) ने शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी दादी के कैंसर के इलाज के लिए बैंक से कर्ज लिया था लेकिन वो न चुकाने से बैंक का बोझ बढ़ता जा रहा था। कर्ज मुक्ति पाने के लिए साहूकार से कर्ज ले लिया, वह लोन की किस्तों का भुगतान करते-करते थक गया था। 2020 में कुणाल ने साहूकार से कर्ज लिया था समय-समय पर ब्याज के साथ वो साहूकार पैसे लेने गया था। कुल 34 लाख पांच हजार रुपये उसने साहूकार से लिया था बदले में ऑनलाइन 49 लाख 43 हजार रुपये साहूकार को लौटा दिए लेकिन साहूकार अपना बकाया और बता रहा था।
हालांकि इसके बाद साहूकार ने बकाया वसूलने के लिए कुछ लोगों को भेजा और कुणाल के घर से लैपटॉप, स्पीकर, लाउडस्पीकर और मोबाइल का सामान छीन लिया। सादे स्टांप पेपर पर भी लिखवाया और बकाया की वसूली के लिए उनसे हस्ताक्षरित खाली चेक भी जबरन घर से लेकर गए। कुणाल के पिता एक शिक्षक हैं उनको भी साहूकार ने धमकी दी। साहूकार द्वारा धमकी और घर से जबरन सामान लेकर जाने की घटना कुणाल ने शिरपुर शहर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। रवींद्र देशमुख पुलिस निरीक्षक शिरपुर पुलिस स्टेशन इस पूरे मामले की जांच कर रहे है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं है।
शिरपुर के कौन कौन है दोगुनी दर पर ब्याज देने वाले साहूकार?
साहूकारों की सूति में मनोज गुलाबराव पाटील, उमेश संतोष पाटील, विवेक शिरीष पाटील, निश्चय योगेंद्र ललवाणी, जगदीश राजेंद्रसिंह गिरासे, किरण पांडुरंग मराठे, शशीपाल चंद्रसिंह जमादार, रुद्रसिंह सुभाष सिंह राजपूत, सागर वसंत माळी, चेतन रवींद्र पाटोळे, कृष्णा कुबेर पारधी, रवींद्र हिरामण खजुरे, राहुल नारायण झांजरे, भूषण गोपाल पाटील, चेतन सुभाष माळी, अमोल गोपाल सोनवणे, अविनाश राजू बैसाणे, संजय पाटील, महेश कोळी, रोहित भोई, सागर मधुकर मराठे, सागर भाटपुरे (सर्व रा. शिरपूर) व रोहन राजू राऊत पुणे का साहूकार है।