दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के द्वारा भेजे जा रहें समन का लागार नजरअंदाज कर रहें थे। जिसके बाद ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम के खीलाफ गई थी, जिसकी आज राउजी एवेन्यू कोर्ट में सूनवाई थी। जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पैस हुए, कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के वकील ने अदालत से गुजारिश की कि उनके क्लाइंट को जाने दिया जाए और इस मामले में बहस जारी रखी जाए। अदालत ने केजरीवाल को कोर्ट से जाने की इजाजत दी और केजरीवाल अदालत से निकल गए।
इस मामले में अब अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल को व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होना होगा।दरअसल, शराब नीति घोटाला से जुड़े मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खीलाफ कई समन जारी कीया था लेकीन केजरीवाल ईडी के सामने नहीं पैस हो रहें थे। जिसके बाद ईडी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खीलाफ मामला दर्ज कीया था।