मुंबई। आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की नई गर्लफ्रेंड के बारे में भी मीडिया में काफी सुर्खियां हैं। दाऊद की नई गर्लफ्रेंड का नाम महविश हयात है। वो दाऊद से करीब 27 साल छोटी है। महविश हयात की उम्र अभी 37 साल है और वो पाकिस्तानी फिल्मों में एक्टिंग करती है। महविश हयात को पाकिस्तान में बिल्ली के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उसका नाम दाऊद के साथ जुड़ने के बाद उसे गैंगस्टर गुड़िया भी कहा जाता है। दाऊद जब वो भारत में मुंबई में था तब भी बॉलीवुड में उसका खासा रसूख था। कई फिल्म स्टार्स के साथ उसकी दोस्ती थी।
पाकिस्तान जाकर भी उसका यह फिल्मी शौक कम नहीं हुआ। वहां भी कई पाकिस्तानी कलाकार उसके दोस्त हैं। दाऊद की प्रेमिका बनने के बाद महविश हयात भी वहां खासी चर्चा में रहती हैं। दाऊद ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर 2019 में पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली इस अभिनेत्री महविश हयात को वहां के एक बड़े नागरिक सम्मान तमगा ए इम्तियाज से सम्मानित करवा था। इसके पहले महविश को पाकिस्तान में कोई नहीं जानता था। दाऊद से कनेक्शन के बाद वे सुर्खियों में है। लेकिन अब वो पाकिस्तान की मीडिया और ग्लैमर इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। 2019 में जब महविश को तमगा-ए-इम्तियाज दिया गया तो बहुत सारे लोगों ने ये सवाल उठाया कि एक अंजान और औसत दर्जे की अभिनेत्री ने ऐसा क्या कर दिया कि उसे इतना बड़ा सम्मान दे दिया गया।
एक वेब पोर्टल पर ये खबर छपी कि जिसमें लिखा गया था कि महविश को ये सम्मान दिए जाने से पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। इसमें आगे लिखा था कि क्या महविश को तमगा-ए-इम्तियाज इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने सच में फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतना काम किया है या फिर इसलिए क्योंकि उनके संबंध कराची में रहने वाले किसी ऐसे शक्तिशाली व्यक्ति से हैं, जो कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए इंसाफ यानी पीटीआई का काफी करीबी है। अब आप खुद सोचिए कि इस समय पाकिस्तान के कराची में रहने वाला सबसे शक्तिशाली व्यक्ति कौन है और ऐसा व्यक्ति कौन हो सकता है कि जिसका प्रभाव पाकिस्तान की सरकार, सेना और खुफिया एजेंसियों पर है।