कांग्रेस यूपी की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारो का जल्द करेगी घोषणा

Update: 2024-03-21 07:07 GMT

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितीक दल जिताऊ उम्मीदवार की तलास कर करे है इसी कडी में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटो को लेकर वरीष्ठ नेताओ की जल्द बैठक होने वाली है। जिसमें यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा की जल्द 50 सीटो पर उम्मीदवारों की घोषणा होने वाली है। जिसमें यूपी की सीटो को लेकर ऐलान हो सकता है।

वहीं यूपी में सपा से सीट बंटवारा होने के बाद इतने दिनों बाद भी कांग्रेस अब तक रायबरेली और अमेठी सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है, ऐसे में बीजेपी लागातार कांग्रेस पर हमलावर रही है. बीजेपी का कहना है कि हार के डर से राहुल गांधी हों प्रियंका गांधी अब अमेठी या रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

आप को बता दे कि उत्तर प्रेदेश में सामाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली है. लेकिन सीट बंटवारे के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस ने अब तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है.लेकिन कहा जा रहा की अब यूपी कि लोकसभा सीटो को लेकर उम्मीदवारो की घोषणा हो सकती है।

Tags:    

Similar News