कांग्रेस को तगड़ा झटका, 5 विधायक भाजपा में

Update: 2020-08-19 14:58 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. मणिपुर के पांच विधायक जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था आज भाजपा में शामिल हो गये. सभी कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा के महासचिव राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

गौरतलब है कि मणिपुर में भाजपा नीत एन बीरेन सिंह सरकार ने राज्य विधानसभा में 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत जीत लिया था. सदन में गठबंधन सरकार के पास विधानसभा अध्यक्ष समेत 29 सदस्यों का संख्या बल था जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के 24 विधायक थे, जिनमें से आठ ने कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. बीरेन सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन कांग्रेस के आठ विधायकों के नदारद रहने से उनका रास्ता और आसान हो गया.

मणिपुर में इस माह के शुरू में आसानी से विश्वासमत जीतने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. सिंह कांग्रेस के उन छह पूर्व विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं जो पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए विधानसभा के एक दिवसीय सत्र से दूर रहे थे.

Similar News