रक्षा मंत्री के बयान पर भड़का चीन, दे डाली युद्ध की धमकी

Update: 2020-09-16 08:16 GMT

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मंगलवार को संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर दिए गए बयान के बाद चीन बौखला गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत को परोक्ष धमकी देते हुए लिखा है कि चीन शांति और युद्ध दोनों ही के लिए तैयार है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक पैंगोंग झील के पास चीन सेना की तैनाती बढ़ा रहा है।

इतना ही नहीं, अखबार ने कहा है कि भारत में अलग-अलग ताकतें हैं। कुछ अति राष्‍ट्रवादी हैं, जिन्‍होंने आसान रास्‍ते पर जाने से मना कर दिया था, वे अपने रुख पर बने रहेंगे। हालांकि चीन के दबाव के चलते भारतीय सेना नरम रुख अपनाने के लिए विवश हुई है। अखबार ने चीनी विदेश मंत्रालय को सलाह देते हुए लिखा कि वह भारत के साथ उसी भाषा में बात करे,

जिस वह समझता है। मास्‍को में विदेश मंत्रियों के बीच हुई 5 सूत्री सहमति को लागू करने की बात भी अखबार ने कही है। रक्षामंत्री सिंह ने संसद में परोक्ष रूप से चीन को संदेश देते हुए कहा था कि हमारे इरादों पर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां संयम की जरूरत थी वहां संयम और जहां शौर्य की जरूरत थी वहां हमारे सैनिकों ने शौर्य का प्रदर्शन किया।

Similar News