मुख्यमंत्री ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा, इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र अपनी 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा। स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य। 'आजादी का अमृत महोत्सव' 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास' के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही।केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ;

Update: 2022-08-15 00:30 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री  ने कहा है कि यह स्वाधीनता दिवस विशिष्ट है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र अपनी 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह कार्य 'आजादी का अमृत महोत्सव' के माध्यम से किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास' के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गाें के कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2022 को मनाने की अपील की है। 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर लोक भवन से जी0पी0ओ0 स्थित सरदार पटेल पार्क में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक मौन पद यात्रा की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल पार्क में उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अखिलेख प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने जी0पी0ओ0 स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त लखनऊ श्रीमती रोशन जैकब, निदेशक सूचना शिशिर, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News