Chhath Puja : केजरीवाल सरकार ने छठ पूजा के लिए बनाया पॉइंट प्लान

Update: 2023-11-17 09:13 GMT

Kejriwal government made point plan for Chhath Puja

आज से छठ पूजा पर्व (Chhath Puja festival) की शुरुआत हो रही है | यह पर्व 4 दिन तक चलने वाला है | यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथी को छठ पर्व (Chhath festival) पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है | इस दिन षष्ठी माता और सूर्य देव की पूजा का विधान है | इसलिए इस पर्व को "सूर्य षष्ठी" के नाम से जाना जाता है | दिल्ली (Delhi) में व्यवस्थित रुप से छठ पूजा (Chhath Puja) संपन्न कराने के लिए दिल्ली (NCR) नगर निगम ने प्वाइंट प्लेन बनाया है | दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने कहा है,कि दिल्ली (NCR) नगर निगम ने इस साल छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी पुरी कर ली है | नगर निगम ने इस पॉइंट प्लान में घाटों पर टेंट की व्यवस्था की है | सुबह और रात में छठ पूजा के लिए लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए रोशनी की भी व्यवस्था की गई है | हर घाट में शौचालय की सुविधाएं भी शामिल है | इसी के साथ - साथ पानी की व्यवस्था , एम्बुलेंस (Ambulance) की भी व्यवस्था की गई है , ताकि आपात काल स्थिती में डॉक्टर से संबंधित कोई परेशानी न हो | इस प्लान के तहत लोगों की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programs) का भी आयोजन किया गया है और लोगों के घरों के पास भी कृत्रिम (Artifical) घाटों का निर्माण किया गया है | दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सरकार ने सभी विधायकों(MLAs), पार्षदों (Councilors) , वार्ड अध्यक्षों (Ward Chairpersons) को लोगों की सेवाओं के लिए 24 घंटे घाटों पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है , ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना करना न पड़े | 

Tags:    

Similar News