एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के सभी विधायक पार्टी में फिरआएगें- चंद्रकांत खैरे

औरंगाबाद के 6 विधायकों के फोन भी हुए नॉट रिचेबल

Update: 2022-06-21 13:15 GMT

औरंगाबाद: शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने न्यू ऐजेंसी RNO को दिए गए अपने साक्षात्कार में कहा कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के सभी 13 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ फिर से खड़े होगें। औरंगाबाद जिले के छह विधायकों सहित एकनाथ शिंदे का फोन नॉट रिचेबल आने पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इससे काफी चर्चा में आ गया हैं। चंद्रकांत खैरे ने कहा कहा कि राजनीति में उठापटक होती है एकनाथ की क्या नाराजगी है पार्टी उसको समझेगी। शिवसेना से कोई टूट जाने वाला नहीं है।



शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा कि मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के पक्के शिवसैनिक हैं और उनसे कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा सच्चे शिवसैनिक होने के नाते शिवसेना उनके लिए बहुत कुछ किया है। शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा कि ऐसा कोई खतरा नहीं होगा जिससे सरकार गिर जाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते है।



शिवसेना के वरिष्ठ नेता के तौर पर पार्टी में चंद्रकांत खैरे का भी एक अलग दबदबा है औरंगाबाद में भी शिवसेना का गढ़ है। एकनाथ शिंदे सहित सारे विधायक पार्टी के साथ होगे और महाविकास आघाडी सरकार पांच साल चलेगी।



शिवसेना के पूर्व सांसद, चंद्रकांत खैरे ने क्या आप भी सुने


Tags:    

Similar News