फिर विवादों में ट्विटर: केंद्र की ट्विटर को आखिरी चेतावनी, आदेश का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

ट्विटर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई सभी सामग्री के लिए खुद जिम्मेदार होगा

Update: 2022-06-30 07:19 GMT

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब तक के अपने सभी आदेशों का पालन करने के लिए ट्विटर इंडिया को 4 जुलाई की समय सीमा दी है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह कंपनी के प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए सभी कंटेंट के लिए जिम्मेदार होगा। उस पर अवैध सामग्री पोस्ट करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। अभी तक केवल यूजर को ही अवैध कंटेंट पोस्ट करने या वायरल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उस पर मुकदमा चलाया जा रहा है। मध्यवर्ती स्थिति पारित होने पर ट्विटर उपयोगकर्ता के साथ भी सहयोग करेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा 27 जून को भेजे गए नोटिस का ट्विटर ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि नोटिस किस ट्वीट या अकाउंट पर भेजा गया था।




 

इससे पहले एक नोटिस में उन्हें देश के आईटी नियमों का पालन करने को भी कहा गया था। आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत कई अनुपयुक्त सामग्री को हटाने के भी निर्देश दिए गए। जिसे उन्होंने कई बार नहीं हटाया। ट्विटर के एक अधिकारी को भेजे नोटिस में मंत्रालय ने सख्ती से कहा कि ट्विटर को कई मौके दिए गए हैं, लेकिन वह लगातार निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है। यह अंतिम निर्देश है, इसके बाद भी निर्देशों का उल्लंघन जारी रहा तो आईटी एक्ट के तहत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्हें 6 और 9 जून को भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उसका भी पालन नहीं किया।

दिल्ली हाईकोर्ट में ट्विटर (Twitter) ने जुलाई 2021 को माना कि उसने नए IT रूल्स का पालन नहीं किया है। .इस पर हाईकोर्ट ने साफ कह दिया कि अब हम ट्विटर को कोई प्रोटेक्शन नहीं दे सकते। सरकार ट्विटर के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र है। दिल्ली हाईकोर्ट में अमित आचार्य ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या ट्विटर (Twitter) नियमों की अवहेलना कर रहा है तो इस पर केंद्र ने हां में जवाब दिया। इसके बाद ट्विटर की ओर से पेश वकील सज्जन पूवैया ने भी माना कि हमने IT रूल्स का पालन नहीं किया है।


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाकर विवादों में फंसे Twitter इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में FIR दर्ज की गई है। हालांकि सोमवार देर शाम Twitter ने वेबसाइट से गलत नक्शा हटा लिया था। कई जगहों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई। विवादों से ट्विटर का पुराना नाता रहा है। सरकार के किसी आदेश के पालन करने को लेकर ट्विटर अपना रुख जल्दी साफ नहीं करता है। जब से तक उसको जमकर फटकार नहीं लगाई जाती है।




 

देश में सोशल मीडिया को लेकर छिड़े घमासान के बीच ट्विटर ने बड़ा फैसला लिया था। कंपनी ने मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) का ट्विटर इंडिया से 2021 में तबादला कर दिया गया। अब वह अमेरिका में कंपनी का कामकाज संभाल रहे है। उन्हें सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। बता दें कि मनीष माहेश्वरी ने बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर साल 2019 में ट्विटर इंडिया का कामकाज संभाला था। उनके समय में कार्यकाल के दौरान बहुत विवादास्पद दौर से ट्विटर का गुजरना पडा था।

Tags:    

Similar News