स्कूटी में लगी आग, बचाव के लिए दौडे लोग, सीसीटीवी में कैद हुई आगजनी की घटना

अगर आप स्कूटी चलाते है तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान ताकि आपके साथ इस तरह का हादसा न हो। स्कूटी में लगी आग की पूरी सीसीटीवी में कैद हुई आगजनी की यह घटना अपने आप में सोचने क् लिए मजबूर करने वाली है।  

Update: 2022-09-05 09:08 GMT

रायगढ़: अलीबाग शहर में पीएनपी नगर के सामने सड़क पर गुजर रही एक स्कूटी मोटर साइकिल में आज अचानक आग लग गई। इस दौरान बाइक सवार दंपत्ति स्कूटी को छोड़कर नीचे उतर कर आग को बुझाने के लिए पानी लेने दौड़े पानी भी लाया लेकिन उससे आग नहीं बुझी। स्कूटी में आग देखकर चारों तरफ से लोग बचाव के लिए दौड पडे और आग को बुझाया।

स्कूटी में आग की खबर उसके गर्माहट से स्कूटी चालक को पता चल गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। संतोष सागवेकर आग बुझाने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है। शहर में पीएनपी नगर के सामने सड़क पर गुजर रही एक स्कूटी मोटर साइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक के पीछे बैठी महिला ने यह देखा तो दोनों बाइक से उतर गए। स्कूटी चालक व अन्य ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी।

अलीबाग में सागवेकर ज्वेलर्स के मालिक संतोष सागवेकर ने जैसे ही यह देखा तो उन्होंने बाइक पर फायर एक्सटिंग्विशर का छिड़काव कर आग बुझाई। आग में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्कूटी में लगी आग की घटना के बाद आसपास सडक पर खडी स्कूटी मोटरसाइकिलों को लोगों ने तुरंत हटा लिया ताकि कोई और हादसा न हो। स्कूटी में इस तरह आग लगने की घटना ने स्कूटी चालकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

Tags:    

Similar News