मेरे भाषण से भाजपा नेताओं को डरने-घबराने की जरूरत नहीं – राहुल गांधी

BJP leaders need not be afraid of my speech - Rahul Gandhi;

Update: 2023-08-09 14:09 GMT

आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा करते समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मैं भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक अकेला गया। यात्रा के दौरान जब मुझे लोग पूछते थे तो पहले मेरे पास शब्द नहीं रहता था थोड़ी देर में मुझे बात समझ आने लगी की जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार हूं, मोदी जी के जेलो मे जाने के लिए तैयार हु | मैने १० साल रोज गाली खाई । उस चीज को में समझना चाहता हूं। मैं जो हिंदुस्तान को अहंकार के नजरो से देखने निकला था वह पूरा का पूरा अहंकार गायब हो गया। ये देश एक आवाज है और अगर हमे इस देश की आवाज को सुनना है, तो हमारे दिल में जो अहंकार हैं, जो सपने है उनको बड़ा करना होगा । जब हम अपने सपनो को बड़ा करते हैं तो तब हमे हिंदुस्तान की आवाज सुनाई देती है | नही तो तब तक हमे हिंदुस्तान की आवाज सुनाई नही देती । भारत पूरे देश के लोगो की आवाज है । कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री आज तक नही गए। क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नही है उन्होंने मणिपुर को २ भागो बाट दिया है। मेरे भाषण से बीजेपी नेताओ को डरने और घबराने की जरुरत नही है | 

Tags:    

Similar News