दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया तभी से आप के कार्यकर्ता राजधानी में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है, विपक्ष 31 मार्च को दिल्ली में एक विशाल रैली कर विरोध करने का ऐलान किया है। वहीं केजरिवाल कि गिरफतारी को लेकर दुनिया भर में आवाजे उठ रहीं है, पहले जर्मनी फीर अमेरिका के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले पर कहा कि हमें बहुत उम्मीद है कि भारत में या किसी अन्य देश में हर किसी के अधिकार सुरक्षित हैं और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें बहुत उम्मीद है कि भारत में या किसी अन्य देश में हर किसी के अधिकार सुरक्षित हैं और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम है.