Bhiwandi Building Collapse: दुखद हादसा 14 की मौत, राष्ट्रपति व पीएम ने जताया शोक

Update: 2020-09-21 06:59 GMT

मुंबई, ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) में पटेल कम्पाउंड इलाके में सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर एक तीन मंजिला इमारत गिर पड़ी। इस हादसे में अब तक 14  लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग मलबे में धंसे हुए हैं। घटनास्‍थल पर बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ (National Disaster Response Force)  की टीम के अनुसार अब तक मलबे में फंसे 25  लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि कम से कम 20-25 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।

जिलानी अपार्टमेंट के नाम से मशहूर ये इमारत साल 1984 में बनी थी इमारत का एक हिस्‍सा देर रात अचानक ढह गया। ढहने वाले इस हिस्‍से में 21 फ्लैट हैं जिसमें काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।   सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर इस हिस्‍से के ढहते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया स्‍थानीय लोग तुरंत लोगों की मदद के लिए जुट गये और राहत एवं बचाव कार्य दल को भी सूचित  किया गया। तभी से यहां राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया जा रहा है।  

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिये अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में इमारत गिरने की घटना में जानमाल का नुकसान काफी दुखद है। दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

1). जुबेर कुरैशी (30 साल)
2). फैजा कुरैशी (5 साल)
3). आयशा कुरैशी (7 साल)
4). बब्बू (27 साल)
5). फातिमा जुबैर बाबू (2 साल)
6). फातिमा जुबैर कुरैशी (8 साल)
7). उजेब जुबैर (6 साल)
8). अस्का आबिद अंसारी (14 साल)
9). अंसारी दानिश अलिद (12 साल)
10). सिराज अहमद शेख (28 साल)
इनकी मौत हो गई है।

https://youtu.be/r9AsaY6gzD8

Similar News