डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकबंधु में गर्भवती महिलाओं को ओपीडी का तोहफा दिया, ​लॉन्ड्री का भी शुभारंभ किया

प्राइवेट पैथोलॉजी में डेंगू जांच कीमत तय करने के निर्देश​, ​सभी सीएमओ पैथोलॉजी सेंटर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे-डिप्टी सीएम;

Update: 2022-09-27 12:42 GMT

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: कानपुर रोड स्थित आशियाना के लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। गर्भवती महिलाओं की अलग ओपीडी का संचालन होगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को नवनिर्मित गायनी ओपीडी व लॉन्ड्री का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को और बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल की वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं का संचालन हो रहा है। उन्हें लागू किया जाए। अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इलाज का लाभ मिले। 24 घंटे सामान्य व ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा मुहैया कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मुहैया कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी ठीक नहीं है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए।डिप्टी सीएम ने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंभीर अवस्था में मरीज आते है। इनमें रोगों से लड़ने की ताकत कम होती है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वालों को आसानी से मर्ज पकड़ लेता है। साफ-सफाई से मरीजों को अस्पताल से होने वाले संक्रमण से बचा सकेंगे।

जल्द खुलेगा ब्लड बैंक

लोकबंधु अस्पताल में 300 से अधिक बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों की सुविधाओं के लिए अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक खोला जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की सहूलियतों के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस मौके पर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही सभी दिये गए निर्देशों को अनुपालन कर लिया जाएगा। चिकित्सालय को गुणवत्ता की उच्चतम स्तर में ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा तैयार रहता है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी व सीएमएस डॉ. एस.के सक्सेना लोकबंधु अस्पताल को एनएबीएस सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर बधाई दी।

चिकित्सा शिविर लगा

हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर विद्यार्थियों, शिक्षक व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डेंगू को हराने के लिए सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के अस्पताल-पैथोलॉजी सेंटर को मिलकर काम करने की जरूरत है। मरीजों को बेहतर-सस्ती दर पर जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डेंगू के नाम पर मरीजों को घबराया न जाएं। जांच की वाजिब कीमत ही प्राइवेट पैथोलॉजी मरीजों से लें।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 27 सितंबर को सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की मुफ्त जांच की सुविधा है। कार्ड जांच में पॉजिटिव आने पर एलाइजा टेस्ट कराया जाता है। प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में काफी संख्या में मरीज जांच करा रहे हैं। प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच की कीमतों में एकरूपता नहीं है। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बैठक कर जांच की कीमतें तय करें

जिलों के सीएमओ प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के साथ बैठकर डेंगू जांच की कीमत तय करें। ताकि प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच के नाम पर मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं मरीज भी तय कीमत होने पर मनपसंद सेंटर में जांच करा सकते हैं। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व नर्सिंग होम एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ही सीएमओ बैठक कर इलाज की कीमतों तय करें।

Tags:    

Similar News