आजमगढ़ के जिला कारागार छापा,12 मोबाइल, चार्जर व नशीले पदार्थ बरामद, छापे से जेल प्रशासन की नींद उठी, जेल प्रशासन पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
कारागार में डीएम, एसपी के नेतृत्व में फोर्स के साथ आकस्मिक छापा, सच्चाई आई सामने मचा हड़कंप, जेल प्रशासन की सुरक्षा पर लगा प्रश्नचिन्ह, कई नामी कद्दावर नेताओं सहित बंद है जेल में शातिर अपराधी
आजमगढ़: जनपद के जिला कारागार में जिले के डीएम व एसपी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारा। प्रशासन के इस सर्च अभियान में 12 मोबाइल फोन, फोन चार्जर के साथ 97 पुड़िया नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद जेल प्रशासन के आलाधिकारियों में हडकंप मच गया है, इस मंडलीय कारगार में एक से एक शातिर अपराधी बंद है किसी समय भी खूनी जंग का खेल खेला जा सकता है इस उद्देश्य से यह छापा मारा गया था। जेल में यह सब कैसे आया इसके लिए दोषी कौन है बहुत सवालों के जवाब अब जेल प्रशासन को देना होगा। छापे के बाद से जेल प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है।
#जिला_कारागार_आजमगढ़: #Dmazh, #Spazh अनुराग आर्य, #Spcityazh, #Spraazh व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ संयुक्त रुप से किया गया आकस्मिक जेल निरीक्षण, के संबंध में #Dmazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @bourne2lead pic.twitter.com/FklH7bYInA
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) July 26, 2022
मंगलवार की सुबह कारागार में जिला प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जेल में छापेमारी की बात को इतना गोपनीय रखा कि इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। यहां तक की छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी और एसओजी टीम के साथ किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अलावा कोई नहीं जानता था कि पुलिस टीम कहा जाने वाली है। करीब 4 घंटे तक छापेमारी अभियान चला, जिसके चलते कारागार परिसर में कैदियों में जबरदस्त हड़कंप की स्थिति रही। अधिकारियों ने एक-एक बैरक को तलाशा और यहां तक कि झाड़ियों नालियों और जहां संभव हो सका जांच की गई। कुल मिलाकर प्रशासन की इस कार्रवाई से इस बात पर मुहर लग गई कि लगातार जेल से मोबाइलों का अपराधी संचालन कर रहे हैं और कहीं न कहीं इसमें जेल प्रशासन की भी लापरवाही है। इस निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ 97 नशीले पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा, प्रशासनिक और वैधानिक दोनों कार्रवाई की जाएगी।