महाराष्ट्र में ED सरकार आते ही क्यों बढा लोगों की रसोई पर भार, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर महेश तपासे का तंज!!

50 रुपये रसोई गैस की कीमत बढ़ोतरी का फैसला जनता करेगी फैसला इसके पीछे क्या है राकांपा का राजनीतिक सांकेतिक संदेश-

Update: 2022-07-06 12:45 GMT

मुंबई: एक तरफ महाविकास अघाड़ी के 50 विधायकों फोडने के बाद दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद बीजेपी ED सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए। एनसीपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने लोगों के पाले में ऐसी ही गेंद फेंक कर लोगों बल्लेबाजी करने का मौका दिया है और इस बढ़ोतरी का कारण क्या इसका सरकार से जवाब मांगे। अपने वीडियो के जरिए लोगों तक मीडिया के जरिए बात रखने के लिए उन्होंने अपनी बात रखने की कोशिश की है।



महाविकास अघाड़ी और एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार से शिवसेना के 50 विधायकों के विद्रोह के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। महेश तपासे ने यह भी कहा कि 50 बागी विधायकों के आंकड़े और गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कुछ तो संकेत देती है। इस तरह का तंज कसते हुए सरकार से जवाब मांगा है।



क्या महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बागी विधायकों पर एक बड़ी अदृश्य ताकत द्वारा किए गए सभी खर्च गैस की कीमतों में वृद्धि से वसूल किए जा रहे हैं? महेश तपासे ने यह भी कहा कि इस तरह की शंका अब लोगों द्वारा जाहिर की जा रही है। महेश तपासे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जहां हमारी सरकार में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने का वादा किया है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के घरेलू गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी से जनता हैरान है। महंगाई महंगाई और कितनी महंगाई कितने बढेगा लोगों की रसोई पर भार!!

Tags:    

Similar News