अरविंद केजरिवाल हायकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने की याचिका को दिल्ली हायकोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक रविंद केजरिवाल ने हायकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है।
दिल्ली हायकोर्ट से राहत ना मिलने की वजह से आम आदसी पार्टी ने कहा कि, हम इस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे जो तथाकथित आबकारी निती घोटाला केजरिवाल और उनकी पार्टी को खत्म करने कि सबसे बढी साजिश है।
आप को बता दे कि हायकोर्ट का फैसला आने बाद आप नाता सोरभ भारद्वाज ने कहां कि ''हम हायकोर्ट का संस्था के तोर पर आदर करते है लेकिन उसके फैसले से हम सहमत नहीं है, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहें है''।