शरद पवार से मिले संजय राउत पूरे जोश से कहा अल्टीमेटम समाप्त हुआ सड़क और सदन की लडाई हम ही जीतेंगे

Update: 2022-06-24 07:29 GMT

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने यशवंत राव चव्हाण चव्हाण सेंटर पहुचें। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और उसके बाद कुछ देर में शिवसेना नेता अनिल देसाई यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक बैठक में इन नेताओं ने सरकार बचाने के कई फैसले लिए लेकिन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि संजय राउत- बहुत गलत कदम उठाया है एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों ने।

संजय राउत ने कहा सड़क और सदन की लड़ाई हम ही जीतेंगे, हमारी सरकार कार्यकाल 5 साल का पूरा करेगी। हमने उनको समय दिया था लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी, अब हम उनको कह रहे है कि वो अब आकर दिखाएं सरकार बनाएं बहुमत दिखाएं। शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद संजय राउत आज कांफीन डेन्स में बोल रहे थे।

यशवंत चव्हाण से शरद पवार से मिटींग कर बाहर निकले संजय राउत और अनिल देसाई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे की स्मृति को सलाम करता हूं, हमारी जीत होगी, हम हार नहीं मानेंगे। जिनको सामना करना है उन्हें मुंबई आ जाना चाहिए। उनका समय बीत चुका है। शरद पवार और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटील के साथ बैठक की गई। गृह मंत्री न्याय व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ हैं, हम सब संपर्क में हैं, दिया गया अल्टीमेटम समाप्त हो गया है।

शिवसेना नेता संजय राउत और अनिल देसाई ने क्या कहा आप भी सुनें....



Tags:    

Similar News