अखिलेश कहते है, हम भी बुलडोझर चलवायेंगे
आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे तमाम पार्टिया जुट गई है | इस कड़ी मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ' लोक जागरण यात्रा ' के जरिए चुनाव का प्रचार कर रहे थे |;
आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे तमाम पार्टिया जुट गई है | इस कड़ी मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ' लोक जागरण यात्रा ' के जरिए चुनाव का प्रचार कर रहे थे | इस प्रचार के दौरान उन्होने बुलडोजर की कार्यवाही मे एक बड़ा बयान दिया | उन्होंने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हमें मुकाबला करना होगा हमें बेहतर मेहनत करनी होगी | इसके बाद उन्होने CM योगी को ताना मारते हुए कहा की योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योग तो आप सब लोगों ने देखा ही होगा। अभी पुलिस वालो को ऑर्डर दिया जा रहा है , कि दो मंजिला वाले घर गिराओ , गरीबो के घर गिराओ | लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो यही बुलडोजर चलेगा | लेकिन इमारत एक या दो मंजिला नही बल्कि आठ मंजिला , दस मंजिला होगी |
अखिलेश यादव ने कहा कि - " पुलिस के लोग बहुत अनुशासन मे रहते है | ये सिर्फ ऑर्डर मानते है और कुछ नही | अभी जो ऑर्डर चलता है , वो गरीबो का घर गिराने का है | यह बुलडोजर वाली सरकार बड़ी ही भू माफिया सरकार है |