Ahmed Patel का तंज, हमारा मैनिफेस्‍टो घोड़ा था, मोदी सरकार का बिल गधा है

Update: 2020-09-20 09:56 GMT

नई दिल्ली. राज्यसभा में कृषि बिल के विरोध में विपक्ष एकजुट हो गया है. शिवसेना से लेकर कांग्रेस तक ने बिल के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. कांग्रेस ने सरकार की ओर से पेश तीनों विधेयक का विरोध किया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र सामने रख दिया था. उसके कई बिंदु इन विधेयकों में मौजूद हैं. कांग्रेस नेता अहमद पटेल जब इस​ बिल के विरोध में अपनी बात कह रहे थे तभी उन्होंने एक ऐसी बात कह डाली कि पूरे सदन में हंगामा मच गया. अहमद पटेल ने कहा हमारा मैनिफेस्‍टो घोड़ा था और ये गधे के साथ उसका कम्येर करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही बातों को जिक्र करते हुए कहा, काफी टाइम लगाया. दिन रात एक किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो ये लोग पढ़ने-लिखने में थोड़ा कम जानते हैं लेकिन पहली बार दिन रात कर मैनिफेस्टो से कुछ चीज निकाली. इसके बाद हमारे मैनिफेस्टो की तुलना अपने बिल से कर रहे हैं. हमारा मैनिफेस्टो मैं उदाहरण दूंगा जैसे है घोड़ा लेकिन ये गधे के साथ इसका कम्पेयर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Similar News