21 साल बाद भारत को मिला मिस यूनिवर्स का ताज़, हरनाज संधू ने किया अपने नाम
नई दिल्ली: भारत के नाम करीब 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज सजा है। देश की हरनाज कौर संधू ने इजराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में यह खिताब अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि इस खिताब को अपने नाम हरनाज संधू से पहले दो भारतीय मिस यूनिवर्स कर चुकी हैं।
जिस साल लारा दत्ता ने खिताब जीता था, उसी साल हरनाज संधू पैदा हुई थीं। हरनाज संधू ने मॉडलिंग के अलावा दो पंजाबी फिल्मों 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में भी काम किया है। हरनाज संधू पंजाब की रहने वाली है।
संधू ने पराग्वे की नादिया फेरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को पछाड़कर खिताब पर कब्जा जमाया। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
'कभी भी अपने शौक से समझौता नहीं करना चाहिए: हरनाज संधू
चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय से पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। सेमीफाइनलिस्ट बनने से पहले हरनाज ने कहा था, 'कभी भी अपने शौक से समझौता नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपका सपना करियर बन सकता है। हरनाज ने कहा कि आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है।