2014 के बाद आए वो हमें हिंदुत्व और शिवसेना सिखा रहे हैं - आदित्य ठाकरे
2014 के बाद वे हमें हिंदुत्व और शिवसेना आदित्य ठाकरे सिखा रहे हैं
मुंबई: आदित्य ठाकरे की शिव संवाद यात्रा के दौरान बागी विधायक दीपक केसरकर के निर्वाचन क्षेत्र में बागियों पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना नेता, युवा सेना प्रमुख विधायक आदित्य ठाकरे शिव संवाद यात्रा के अवसर पर महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। शिव संवाद यात्रा के मौके पर बागी विधायक दीपक केसरकर के सावंतवाडी विधानसभा क्षेत्र में आदित्य ठाकरे की तोप फट गई। आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो 2014 के बाद आए वे हमें हिंदुत्व और शिवसेना सिखा रहे हैं।
सावंतवाड़ी में शिव संवाद यात्रा के अवसर पर आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों की सभा की और उनसे बातचीत की। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर जमकर सभा में फायरिंग की और बहुत कुछ कर उनकी बनी बनाई साख पर पानी फेर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ उस व्यक्ति के बारे में बात नहीं करेंगे, अगर मैं कुछ कहता हूं तो वे मेरी उम्र को लेकर वो अन्यथा ले लेते हैं। उन्होंने एक मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना छोड़कर जाने वाले गद्दारों सिर पर ऐसी मुहर लगाकर घूम रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने बागी विधायक दीपक केसरकर का नाम लिए बगैर उन्हें सलाह दी कि वे गद्दार है यहां आएं और इस भीड़ को देखें और लोगों की भावनाओं को समझें।
सावंतवाडी येथेही शिवसैनिकांचा मेळावा पार पडला. कोकणवासियांनी नेहमीच शिवसेनेला पाठिंबा दिला आहे. यावेळी शिवसैनिकांशी संवाद साधताना, शिवसेना प्रमुख, हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे यांनी म्हटल्याप्रमाणे 'रडायचं नाही लढायचं' आपण लढणार आणि जिंकणारच, असा विश्वास दिला. pic.twitter.com/ihYiGSuQgg
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2022
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा कि मेरी निष्ठा यात्रा, शिव संवाद यात्रा को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग कहते हैं कि हम आपके साथ हैं, हम मातोश्री के साथ हैं। लोग आज भी शिवसेना प्रमुख के कार्यकाल से खुश है, प्रदेश की जनता को खुशी हुई लेकिन गद्दारों को रास नहीं आया; लेकिन दूसरी तरफ उनका धोखा देना भी बुरा लगता है क्योंकि मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूँ कल जनता भी पूछेगी क्या हमने कुछ गलत किया? आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर हमने कोई कोई गलती की है तो बताओ, जहां सब कुछ मिला उसी के पीठ में छुरा घोपा है आप लोगों ने।
आज शिवसेनेच्या 'शिवसंवाद' यात्रेची सुरुवात कोकणातील कुडाळ येथून झाली. येथे उपस्थित शिवसैनिकांसोबत संवाद साधला. pic.twitter.com/K9Mb0PisfV
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2022
ने कहा, हमसे गलती हो गई, हमने उन 40 लोगों को बिना देखे परखे ही ही कसकर गले लगा लिया। हमने उसके हाथ में खंजर नहीं देखा था। आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने छाती पर नहीं मारा बल्कि पीठ में छुरा घोंपा, हम यह देखने में नाकाम रहे। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी दूसरी गलती यह थी कि हमने राजनीति नहीं की, आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने केवल सामाजिक कार्य किया, जिसमें इन्होंने भरपूर फायदा उठाया।