मुंबई: बीजेपी राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण मामले में सुनवाई हुई और बहुत उम्मीद थी कोर्ट से की फैसला पक्ष में आएगा। लेकिन मामले की सुनवाई अगली तारीख तक टाल दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है की महाराष्ट्र में 92 नगर परिषदों और चार नगर पंचायतों का चुनाव 18 अगस्त को होगा। लेकिन मेरी मांग है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की बिना ओबीसी आरक्षण से चुनाव ना हो। मुझे यकीन है की सरकार इसमें पहल करेगी और कुछ ना कुछ निर्णय होगा।
बीजेपी राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि उद्वव ठाकरे अगर द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे रहे है तो खुशी की बात है। बीजेपी और शिवसेना अगर एक छत के नीचे आते है तो जनता की ताक़द बढ़ती है। महाराष्ट्र में 92 नगर परिषद के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना नही हो ये मेरी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से है। ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण के बिना चुनाव न हो । जो चुनाव घोषित हुए है उसे स्थगित किया जाए। पिछली MVA सरकार ओबीसी आरक्षण के लिए जिम्मेदार है।