मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (IT Minister Ravi shankar Prasad) को पत्र लिखकर 80 हजार फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की मांग की है, जिनके माध्यम से महाराष्ट्र सरकार और पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है।
प्रियंका ने अपने पत्र में कहा कि इन फर्जी अकाउंट्स के जरिए घृणा फैलाने का काम किया जा रहा है खासकर महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार और राज्य की संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है। पत्र में प्रियंका ने कहा है फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के दौरान इस तरह के फर्जी अकाउंट के माध्यम से जमकर घृणा फैलाई गई। उन्होंने इस संबंध में एक स्टडी का हवाला भी दिया है। इसके लिए पत्र लिखा है।