सोलापुर में सुशील और सुशील कुमार नामक व्यक्तीओं कों 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल
सोलापुर के 'कारगीर' पेट्रोल पंप पर आज 501 रुपये का पेट्रोल मुफ्त दिया गया है. यह लाभ केवल उन्हीं के लिए है जिनका नाम 'सुशील' या 'सुशीलकुमार' है.
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का जन्मदिन सोलापुर में मनाया गया. जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, सोलापुर के 'कारगीर' पेट्रोल पंप पर आज 501 रुपये का पेट्रोल मुफ्त दिया गया है. यह लाभ केवल उन्हीं के लिए है जिनका नाम 'सुशील' या 'सुशीलकुमार' है.
पेट्रोल भरते समय ग्राहकों को आधार कार्ड साथ रखना होगा. यह गतिविधि आज सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक जारी रही. पेट्रोल भरने आए सभी को फेटा पहनकर सम्मानित किया जा रहा था. इसलिए, आज सुबह से कारगीर पेट्रोल पंप पर कतार में लगे नागरिकों की तस्वीर देखने को मिली.