24 राज्यों में यह स्कीम लागू, 65 करोड़ लोगों को फायदा
नई दिल्ली। एक अगस्त को देश के चार ने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम से जुड़े हैं। ये प्रदेश हैं जम्मू कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर रामविलास पासवान ने वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम की प्रोग्रेस का अवलोकन किया। यह स्कीम 20 राज्यों में पहले से लागू है।
इस तरह अब कुल 24 राज्यों में यह स्कीम लागू हो गई है। 65 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा लाभपासवान ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले इन 24 राज्यों के 65 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत इन राज्यों में कहीं भी निवास करते हुए वहीं अपने हिस्से का अनाज प्राप्त करने की सुविधा होगी जिससे दूसरे राज्यों में काम करने वाले लाभान्वित होंगे।
पासवान ने कहा कि 31 मार्च 2021 तक देश के सभी राज्यों कोवन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ दिया जाएगा और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले सभी 81 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।