मुंबई. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते (Coronavirus) के संक्रमण ने अब बच्चों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के महिला बाल विकास गृह के 30 बच्चे (Corona Positive) पाए गए हैं. सभी बच्चे मंदबुद्धि के हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला बाल विकास गृह के 30 बच्चों में 5 लड़कियां और 25 लड़के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
महाराष्ट्र शासन महिला बालविकास विभाग के चिल्ड्रेन्स एन्ड सोसायटी होम के 30 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये चिल्ड्रन होम मुंबई के मानखुर्द इलाके में है. चिल्ड्रन होम के कुल 269 बच्चों की जांच (स्क्रीनिंग) कराई गई थी, जिनमें से 84 बच्चों में कोरोना के लक्षण पाएं जाने पर उनकी कोरोना टेस्ट की गई.कोरोना टेस्ट के बाद 84 में से 30 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाएं गए.प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी उन्होंने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि इन बच्चों में से 5 लड़कियां जबकि 25 लड़के कोरोना पॉजिटिव हैं।
सांसद राहुल शेवाले ने की जांच की मांग
सांसद राहुल शेवाले ने बताया कि मानखुर्द के "चिल्ड्रन होम सोसाइटी" के व्यवस्थापन ने दो हफ्तों पहले ही मुंबई महानगरपालिका से बातचीत करके बच्चों को होने वाली खांसी की जानकारी दी थी, उसके बाद मुंबई महानगर पालिका की ओर से फीवर कैंप का आयोजन किया गया। २६८ बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। उसी में से ८४ बच्चों को कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसमें से ३० बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और उसमें से भी दो बच्चों को टीबी है जिनका सायन के लोकमान्य टिळक अस्पताल में इलाज चालू है। उर्वरित 28 बच्चों को बी.के.सी.के कोविड हेल्थ सेंटर में दाखिल किया हैं। चिल्ड्रन होम सोसाइटी का परिसर नाकाबंदी के घेरे में है। चिल्ड्रन होम में कोरोनावायरस कैसे फैला इस बात की जांच होनी चाहिए।
24 घंटे में 9,251 नए कोरोना केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,251 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं संक्रमण से इस अवधि में 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,66,368 लोगों के शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है।