21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान

Farmers will march to Delhi on 21 February

Update: 2024-02-20 07:12 GMT

किसान नेताओ और सरकार के बीच एक वार्ता हुई जिसमें कोई हल नहीं निकला जिस के बाद किसान नेताओ ने कहां की सरकार ने हमारें साथ नाइंसेफी कि है, वहीं वार्ता में सरकार कि ओर से मसूर, उड़द, अरहर (तूर), मक्की और कपास की फसल पर अनुबंध की शर्त पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का प्रस्ताव दिया गया था जिसे किसानों ने नामंजूर कर दिया है।

किसान एक बार फिर कल दिल्ली कूच की तैयारी कर रहें है, किसानो के इस ऐलान से सरकार के बाद राजधानी कि सीमा पर सुरक्षा बढा दी गई है।

वरिष्ठ किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में समझौता न होने से एक बार फिर यह जाहिर हो गया है कि सरकार के मन में खोट है। वह किसानों की मांगों को पूरा करने के मूड में नहीं है, जिसके चलते किसानों ने भी अंदर खाने दिल्ली कूच के लिए बड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यदि 21 फरवरी को भी सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो फिर किसान सरकार की ओर से बॉर्डरों पर की गई सुरक्षा को धता बताते उन्हें उखाड़ फेंकेंगे और दिल्ली कूच करके ही दम लेंगे।

Tags:    

Similar News