जनवरी माह में 15 किसानों ने की आत्महत्या; अमरावती जिले में किसान आत्महत्या का दौर जारी है

अमरावती- जिले में पिछले 20 साल से शुरू हुआ किसान आत्महत्या का दौर अभी थमा नहीं है।

Update: 2023-02-15 14:11 GMT

स्पेशल डेस्क अमरावती/ मैक्स महाराष्ट्र- जिले में पिछले 20 साल से शुरू हुआ किसान आत्महत्या का दौर अभी थमा नहीं है। जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी माह में 15 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। दो दिनों में एक किसान की मौत का मुंह देखकर यहां पर प्रशासन हैरान करने वाला सच सामने आया है।

गौरतलब हो कि पिछले साल 2022 में राज्य में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या अमरावती जिले में 321 किसानों की आत्महत्या के साथ फाइल में दर्ज हुई थी। जबकि आशंका जताई जा रही है कि अमरावती इस साल राज्य में किसान आत्महत्या में अव्वल रहेगा। निरंतर फसलों के बीजों का नुकसान, सूखाग्रस्त पढ़ना, ऋणग्रस्तता और सरकार से थोड़ी मदद भी न मिलना इसका प्रमुख कारण है। किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है इसको लेकर चेतन परडखे, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि अमरावती में किसानों की बढ़ती आत्महत्या चिंता का विषय है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह सरकार इस पर ध्यान देगी या नहीं।

Tags:    

Similar News